कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर की अध्यक्षता में किसान सलाहकारों एवं कृषि कोडिनेटर की बैठक की गई है।बैठक में उपस्थित सभी किसान सलाहकार एवं कृषि कोडिनेटर को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिए है कि हर हाल में 15मार्च तक खरीफ किसान फसल सहायता योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन कर ले ताकि ससमय वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी जायेगी।उन्होंने उक्त कार्य को देख रेख करने के लिये बीसीओ मुकुंद कुमार बीएओ अशोक राम और जीपीएस सह प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किये है बताया गया कि इस बार गड़बड़ी रोकने के लिये जांच के दरमियान में बिजली बिल से लेकर अन्य कुल15बिंदु पर सत्यापन किया जायेगा।बैठक में बीएओ अशोक राम बीसीओ मुकुंद कुमार जीपीएस पवन कुमार सिंह किसान सलाहकार राकेश कुमार रौशन, गंगा प्रसाद यादव,कुमार दीपक, बीरेंद्र यादव,राजेश पासवान, कुंदन कुमार झा, कृषि समन्यवक फणीश कुमार के अलावे कई समन्यवक एवं किसान सलाहकार मौजूद थे