राकेश कुमार की रिपोर्ट
फुलवरिया, गोपलगंज :
श्रीपुर ओपी क्षेत्र के गीदहां पश्चिम टोला गांव में एलआईसी का प्लान समझाने गए एक एजेंट की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर कर ली गई. इस मामले को लेकर एलआईसी एजेंट व गिदहां पूरब टोला गांव निवासी हरिनंद राम का पुत्र राकेश राम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि मेरे ही गांव के पश्चिम टोला के निवासी मोतीलाल राम मेरे मोबाइल नंबर पर फोन किया और बोला कि मेरे घर आइए एलआईसी का प्लान समझना है. जिस पर मैं उनके दरवाजे पर पहुंचा और बाइक को खड़ा कर उनके घर के अंदर चला गया. जहां एलआईसी का प्लान समझा कर जब घर से बाहर निकला तो मेरी बाइक वहां से गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चल सका. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।