चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : आरटीआई कार्यकर्ता मो.असरफ द्वारा बीडीओ पर प्रधानमंत्री आवास के पमेंट में घुस 50 हजार लेने का आरोप लगाया है । जो एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चल रहा है। उस खबरों पर पलट बार करते हुए बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मोहमद असरफ की पत्नी अफसाना खातून के नाम से 10 – 7- 2020 को राशि भुगतान किया गया था और हम 28 – 7-2020 को भगवानपुर प्रखण्ड में बीडीओ पद पर जुवाईन ही किये तो हम कैसे जबरदस्ती कहे कि हम बीडीओ है आप घर दुबारा ले लिए । इस लिए मोहमद असरफ द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठा व मन ग्रहन्त हैं। इस मामले में फंसते देख बेवजह आरोप लगा रहे हैं।जो आरोप बेबुनियाद हैं।