मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
गुरुवार की रात मंसूरचक पेट्रोल पंप के निकट दलसिंहसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा को रोका। पुलिस को देखते ही उक्त हाईवा के चालक एवं चालक गाड़ी लगाकर फरार हो गये। पुलिस ने बालू लदे उक्त गाड़ी को मंसूरचक थाना परिसर मिलाकर जांच पड़ताल किया तो उक्त गाड़ी में बालू के नीचे छुपा कर रखे 142 क्विंटल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया की अरुणाचल प्रदेश निर्मित ब्लैक बर्ड व्हिस्की की 750एमएल का 38 कार्टून एवं 375एमएल का 104 बोतल कुल 1278लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि कारोबारी फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जो लोग इस धंधे से जुड़े हैं उनकी पहचान हो गयी है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा उक्त छापेमारी में मंसूरचक थाने के सअनी निर्मल सिंह ,धनंजय पांडे मनोज सिंह दल बल के साथ मौजूद थे।