मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
मंसूरचक प्रखंड के एन एन सिन्हा प्लस टू विद्दालय के मैदान में खेली जा रही देव प्रीमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मैच में बछवाड़ा की टीम ने शेरपुर की टीम को 3 विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैदपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 106 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में खेलते हुए बछवाड़ा की टीम ने 14 पॉइंट एक ओवर में 108 रन बनाकर 3 विकेटों से जीतकर कप पर कब्जा जमाया। बांसवाड़ा टीम के रविश को 20 रन देकर तीन विकेट लेने एवं 9 बॉल में 18 रन की शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया वहीं फेयरप्ले वार्ड हरपुर टीम को दिया गया।बेस्ट स्पोर्ट्स मैन एवार्ड कस्टोली टीम के अंकित को दिया गया।बेस्ट फील्डर अवार्ड शेरपुर के एहतेशाम को दिया गया।बेस्ट बॉलर शेरपुर के वकार को चुना गया। बेस्ट बैट्समैन मैन अवार्ड बछवाड़ा के रवीश को।मैन ऑफ द सीरीज शेरपुर टीम के भज्जी को चुना गया। विजेता उपविजेता टीमों के बीच स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता, जिला परिषद अध्यक्षा रूबी कुमारी, मुखिया हिरा देवी, जदयू महिला को प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष क्रांति कुमारी, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, मैच के आयोजक अनिल कुमार व अरविंद कुमार आदी के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। अंत में उपस्थित लोगों द्वारा विधायक श्री मेहता से विद्यालय के मैदान की समतलीकरण एवं स्वर्ण दर्जी करने का मांग किया इसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुये शीघ्र कराये जाने का आश्वासन भी दिया।