गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)- अंचल कार्यालय के द्वारा दाखिल खारिज में जमीन क्रेता को विक्रेता बना कर दाखिल खारिज कर देने को लेकर अंचल क्षेत्र के संजात निवासी पूर्व उपमुखिया पंकज कुमार साह पिता अशोक साह ने अंचलाधिकारी भगवानपुर को आवेदन देकर बताया था कि 6 अगस्त 2021 को कृष्ण कुमार झा पिता स्वर्गीय रामबचन झा से 4 कट्टा जमीन केवाला लिया जिसका मोटेशन हेतू ओन लाइन आवेदन किया जिसमें केवाला का स्केन कर दस्तावेज लगाया गया जो गलत तरीके से मोटेशन कर डिस्पोजल आफ कर दिया गया बावजूद मोटेशन रशीद नहीं कटने के कारण परेशान हो गया हूँ जब तक मेरा केवाला संख्या 841 को सही नहीं किया जायेगा तब तक हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे उक्त भूख हड़ताल के समर्थन में सूर्यकला राम जी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र सिंह शोनु भी आये इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता व बीडीओ मुकेश कुमार के आश्वासन पर जूस पिला कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समाप्त किया गया वहीं इस संबंध में सीओ वीणा भारती ने बताया कि उक्त आवेदन के आलोक में मैं मोटेशन के सुधार करने के लिए मैं आगे की करवाई कर दिया था 17 फरवरी के तारीख में ही वह सुधार भी हो चुका है इस बात की जानकारी रहते हुए भी जानबूझकर अंचल कार्यालय को बदनाम करने के लिये-18फरवरी से भुख हड़ताल पर बैठे