कृष्ण कुमार संजय
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के जहांगीरपुर पंचायत समेत कई जगह पर लोगो ने कोरोना गाइड लाइन के पालन करते हुए माँ सरस्वती का पूजा अर्चना किये तथा आज पूजा विषर्जन के उपरांत श्रद्धालु लोगो ने नम आंखों से माँ सरस्वती के मूर्ति को विदा कर नदी में प्रतिमा का विषर्जन कर दिया है।वही जहांगीरपुर में पी न्यूज़ के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय भी अपने निवास स्थान पर विद्या के मालिक माँ सरस्वती जी के पूजा अर्चना कर मूर्ति को कोल्हुआघाट स्थित करेह नदी में जल प्रवाह कर दिए मौके पर कौशल कुमार ब्रजेश कुमार रविन्द्र कुमार बीरेंद्र कुमार नीतीश शर्मा पिंटू कुमार यादव ,रूपेश कुमार ,रूपेश यादव धीरज कुमार अजय कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे