चन्दम शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग से संबद्ध जिलास्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग के लिये कृषि यंत्र बैंक की स्थापना हेतु )प्राप्त आवेदनों के संबंध में विमर्श किया गया ।इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि कुल 18 प्रखंडों में 36 कृषि यंत्र बैंकों की स्थापना की जाएगी. इसके लिए कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 29 आवेदनों की पात्रता पूर्ण है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।