मंझौल / बेगूसराय : आज स्वामी विवेकानंद जी के 159वीं जयंती के शुभ अवसर पर चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 ग्राम कचहरी सरपंचों की बैठक महेंद्र सावित्री महाविद्यालय मंझौल में हुई। जिसमें 11 पंचायत के सरपंच मौके पर उपस्थित थे । इस बैठक में प्रखंड संगठन का नए सिरे से चुनाव हुआ इस बैठक में प्रखंड संघ का गठन किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से मंझौल पंचायत एक के सरपंच सुरुचि देवी को सरपंच संघ का चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। वही सकरवासा पंचायत के सरपंच श्यामल कुमार को उपाध्यक्ष, श्रीपुर पंचायत के सरपंच शांति कुमारी को सचिव एवं बसही पंचायत के सरपंच महेंद्र दास को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चयनित किया गया । इस मौके पर नवनिर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरुचि देवी ने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम कचहरी को दिए गए अधिकारों का धरातल पर पालन नहीं होने पर हम सब एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे। अपने क्षेत्र के आम जनमानस का हर हमेशा ख्याल रखेंगे और हमारे इस प्रखंड में शांति वातावरण बना रहे सदा इसके लिए प्रयासरत रहेंगे । इस मौके पर मंझौल पंचायत के सरपंच संजय ईश्वर, पबरा पंचायत के सरपंच पुष्पा देवी सह प्रतिनिधि पूर्व सरपंच अरविंद सिंह, खंजापुर पंचायत की सरपंच द्रोपति देवी, विक्रमपुर पंचायत के सरपंच मोहन सिंह, मंझौल पंचायत दो के सरपंच केशव कुमार , मंझौल पंचायत तीन के सरपंच शीशम राय, गोपालपुर पंचायत के सरपंच शिवबालक सहनी, कुंभी पंचायत के सरपंच रामबदन शाह, मंझौल पंचायत एक सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार, पंकज पटेल , पंच मुकुंद कुमार, अमित कुमार, एडवोकेट कन्हैया कुमार,चंदन कुमार, शिवम कुमार, राजा कुमार,इस बैठक में उपस्थित थे।