वीरपुर ,बेगूसराय : प्रमुख मीना देवी और उपप्रमुख सुबोध पासवान ने मंगलवार को लिया शपथ औऱ पद भार ग्रहण किया।
मौके बीडीओ अरुण कुमार निराला , पूर्व प्रमुख फूलन देवी , पूर्व उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार , पंचायत समिति सदस्य वीना देवी , कलावती देवी , मुकुल प्रकाश , अस्मिता कुमारी , अजय झा , विपिन पासवान , सहित कई लोग थे। सबों ने नए प्रमुख और उपप्रमुख को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
प्रमुख मीना देवी ने कहा मैं प्रखंड के नागरिको के भरोसा को टूटने नहीं दूंगी , प्रखंड को जिले में अव्वल प्रखंड बनाना हमारा लक्ष्य है , उपप्रमुख सुबोध पासवान ने कहा शिक्षा , स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता रहेगा।