माननीय विधानसभा अध्यक्ष झारखंड सरकार श्री रवीन्द्रनाथ महतो,उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर सम्हार्ता श्री सुरेंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधियों ने कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित एल्डर्स क्लब का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया
आज दिनांक 10 जनवरी 2022 को जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड में बुजुर्गों को समर्पित एल्डर्स कल्ब का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्रनाथ महतो, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर सम्हार्ता श्री सुरेंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा किया गया ये बहुत ही अच्छा कॉन्सेप्ट है। इस क्लब में जो बुजुर्ग एकांकी महसूस करते हैं, घर में अकेले रहते हैं। वे कम से कम यहां आकर अपने हमउम्र के साथ बैठकर अपना दुख दर्द बांट सकेंगे साथ हीं अपना मनोरंजन कर सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित बुजुर्गों से बातचीत भी किया साथ ही हाल चाल जाना।
साथ ही माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की बुजुर्गों को सम्मान देना हमारी परंपरा रही है। लेकिन आधुनिक युग में बुजुर्ग अपने ही घर में उपेक्षित हो जा रहे हैं। जो काफी दुख और चिंता का विषय है। कहा कि ऐसे माहौल में एल्डर्स क्लब की अवधारणा बुजुर्गों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि क्लब में बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। क्लब में बुजुर्ग अपने खाली समय को बेहतर ढंग से बिता सकते हैं।
आगे माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की जामताड़ा जिला के लिए एक नहीं दूसरा अमिट निशानी छोड़ने का कार्य उपायुक्त जामताड़ा द्वारा किया गया हैं। पहला की सभी पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय बनाया गया उसके बाद दूसरा सभी प्रखंडों में बुजर्गो के लिए Elder’s Club बनाया गया।माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने उपायुक्त द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की उपायुक्त द्वारा किया गया ये कार्य जामताड़ा वासी जिंदगी भर याद रखेगी साथ ही सामुदायिक पुस्तकायल एवं Elder’s Club का भरपूर इस्तेमाल भी करेंगे।
वहीं उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने बताया कि एल्डर्स कल्ब यहां के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है। कहा कि एल्डर्स कल्ब के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि यहां के बुजुर्ग व्यक्ति जो अकेला महसूस करते हैं। उनको एक छत के नीचे ऐसी व्यवस्था उपलब्ध कराना जिसमे अपना समय वो व्यतीत कर सकें साथ ही उन्होंने कहा कि यह क्लब सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हैं। जैसे इंडोर गेम में कैरम बोर्ड, लूडो, शतरंज, टेलीविजन सेट, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, किताबें सहित आदि सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है। प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्ग व्यक्ति इसका लाभ उठा सकेंगे।
मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, प्रमुख रोबोनी मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा, अंचलाधिकारी श्री नित्यानंद प्रसाद, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अविश्वर मुर्मू, थाना प्रभारी श्री दीपक ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उजाला मुर्मू, Elder’s Club के अध्यक्ष श्री मिहिर कुमार पान के अलावे अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित बुजुर्ग उपस्थित थे।
रिपोर्ट:निजाम खान
व्हाट्सएप:8210472858