प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोताही को देश की जनता बर्दाश्त नही करेंगी: राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि पिछले दिनों पंजाब में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में हुई सुरक्षा चूक संघीय ढांचे को तहस नहस करने वाला है। प्रधानमंत्री देश के सबके प्रधानमंत्री होते है उनकी सुरक्षा में कोताही को देश की जनता वर्दाश्त नही करेंगी।
भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री शुक्ल ने कहा है पंजाब की राज्य सरकार के वैसे अधिकारी जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के मुद्दे पर चूक किए है वह क्षमा योग्य नही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ देश के लोंगो की शुभकामनाएं संबल बनकर है वे युगपुरुष है। उनका अनिष्ट सम्भव नही है। श्री मोदी विधाता की श्रेष्ठ कृतियों में एक है। देश उनके करिश्माई नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि भारतीय राजनीति में विचारों के मतभेद होते है राजनीतिक पार्टियों के अपने अपने सिद्धांत भी होते है लेकिन देश के संघीय ढांचे को और मानवीय मूल्यों को सभी ध्यान रखते रहे है लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार परंपरानभिज्ञताग्रस्त हो गयी है और मानवीय मूल्यों को ताक पर रख दी है।
@HemantSorenJMM @Rabindranathji @RabindrnathNala @sunilsoren_mp
@Dist_Admin_Jmt @DfoJamtara
कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई|— Nizam Khan Rashtra Samvad Chief Bihar &Jharkhand (@SamvadR) January 5, 2022
*जामताड़ा:कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई| आखिर इसके जिम्मेदार कौन? हमारा सीधा संवाल क्या वन विभाग अपने कार्य शैली में लाएगी सुधार?*