भारतीय जनता पार्टी जिला जामताड़ा के जिला अध्यक्ष श्री सोमनाथ सिंह ने कहा कि जामताड़ा जिला में विकास ठप है खनिजों के लूट मचा हुआ है वहीं जिला प्रशासन राज्य सरकार के 2 साल का जश्न मनाने का तैयारी में डूबा हुआ है जिसमें करोड़ों करोड़ों रुपैया पानी के तहत गरीबों का बहाया जा रहा है जोकि गरीब जनता का पैसा है और इसे जिला प्रशासन को खर्च करने का कोई अधिकार नहीं है श्री सिंह ने कहा कि जामताड़ा जिला में पशु तस्करी लव जिहाद बोकापहाड़ी एवं केलाही पहाड़ को अवैध रूप से नष्ट कर पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन मोनी बाबा के तरह मौन है और यह सब जिला प्रशासन की मिलीभगत से जिले में हो रहा है जिला प्रशासन सरकार आपके द्वार मे विज्ञापन और तरह-तरह के तामझाम में अपने विफलता को छिपाने के लिए करोड़ों रुपैया खर्च कर रहा परंतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह से जामताड़ा जिला में विफल साबित हुआ है इससे जामताड़ा जिले वासियों को कोई भी लाभ नहीं मिला जिले में जश्न के लिए पैसे पानी की तरह बहाया जा रहा है परंतु गरीब लोगों को अपनी जान बचाने के लिए खून खरीदना पड़ रहा है जिला में आवासीय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को महीनों महीना भटकना पड़ रहा है और उसमें भी अवैध रूप से पैसे की उगाही की जा रही है जामताड़ा जिले में चल रहे मनरेगा योजना में लूट मचा हुआ है बिना पीसी पगड़ी का कोई भी काम नहीं हो रहा है भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जामताड़ा जिले में जितने भी पोखरा बनाया जा रहा है सभी पोखरा को सिर्फ कागज कलम में बनाया जा रहा है जिला प्रशासन पोखरा के नाम पर लूट को बंद करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी से बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में जामताड़ा जिले वासियों के हित में जन आंदोलन करेगी
*बीग ब्रेकिंग*
*✍️निजाम खान*
*जामताड़ा: रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्र/छात्रों से अवैध रूप से पैसा वसूली करते हैं कुंडहित प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नाटुलताला के प्रभारी प्रधानाध्यापक वासुदेव मंडल | जनता का सीधा सवाल क्या शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षक पर करेगी कार्यवाही ?पूरी खबर पक्ष के साथ राष्ट्र संवाद वेब पर विस्तृत रूप से आज रात 8:00 बजे|*
*मो नं: 8210472858*