जामताड़ा जिले में जल्द बनेगा एग्री क्लीनिक, किसानों से संबंधित विभिन्न सुविधाएं मिलेगी एक छत के नीचे। एग्री क्लीनिक की स्थापना को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुआ संपन्न
एग्री क्लीनिक हेतु उपर्युक्त भवन को चिन्हित करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
किसानों के लिए उपलब्ध रहेगी बेहतर सुविधाएं
आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जामताड़ा जिला अंतर्गत एक एग्री क्लीनिक के अधिस्थापन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एग्री क्लीनिक के अधिस्थापन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने बताया कि एग्री क्लीनिक के माध्यम से प्रोद्योगिकी, फसल प्रथाएं, कीटों और रोगों से सुरक्षा, बाजार रुझान, बाजारों में विभिन्न फसलों के मूल्य, वित्तीय प्रबंधन और पशु स्वास्थ्य के लिए क्लीनिक सेवायें इत्यादि के बारे में किसानों को विशेषज्ञ की राय और सेवायें प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। जिससे फसलों/ पशुओं की उत्पादकता और किसानों की आय में वृद्धि होगी।
एग्री क्लीनिक में मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज खाद कीटनाशी, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि उपादानों के व्यापार हेतु अनुज्ञप्ति, कृषि उपकरण, खेती हेतु सलाह, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई सुविधा, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन संबंधित योजनाओं सहित कृषि उत्पादों को दर संबंधित वितरण आदि सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।
एग्री क्लीनिक में चयनित एजेंसियों के द्वारा कार्य किया जाएगा। जिसके लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमिटी के द्वारा उक्त हेतु निर्णय लिया जाएगा। जिसमे उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एग्री क्लीनिक, सचिव सह संयोजक, जिला अग्रणी प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड,आत्मा परियोजना निदेशक सदस्य के रूप में रहेंगे।
बैठक में एग्री क्लीनिक संचालन हेतु भवन के लिए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को एग्री क्लीनिक हेतु उपर्युक्त भवन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, ताकि यथाशीघ्र क्लीनिक को कार्यशील बनाया जा सके।
यह एग्री क्लीनिक प्रतिदिन 8 घंटे कृषकों के सेवा में कार्यरत रहेगा। प्रतिदिन प्रातः 09:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक कार्यालय संचालित किए जायेंगे। जहां पर कृषकों के सुविधाओं के लिए संबंधित आवेदन प्रपत्र आदि उपलब्ध रहेगा। साथ ही क्लीनिक में बैठने एवं पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
एग्री क्लीनिक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी/ समकक्ष जन सेवक आदि के अतिरिक्त पशुपालन, मत्स्य, गव्य, भूमि संरक्षण के पदाधिकारी / कर्मचारी रोस्टर के अनुसार कार्य संपादित करेंगे।
इस मौके पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कमलेश सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड श्री आनंद कुमार एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।