रविवार को संध्या 4.30 बजे से ब्रह्मर्षि भवन, के . डी .फ्लैट मैदान, कदमा में एक महत्वपूर्ण बैठक ब्रह्मर्षि विकास मंच, कदमा – सोनारी – बिष्टुपूर के अध्यक्ष श्री दीपू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
श्री जय कुमार, महासचिव, के द्वारा कार्य क्रम का संचालन किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी की 133 वीं जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह के सफल आयोजन हेतु विचार – विमर्श किया गया। साथ ही यथाशीघ्र मेडिकल कैम्प करने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से श्री रवि भूषण, श्री राजेश सिंह, श्री राजेश शुक्ला, श्री रमेश शुक्ला, श्री घनश्याम सिंह, श्री बी. के. प्रसाद, श्री शम्भू, श्री सत्येन्द्र, श्री राम नरेश, श्री शिव कुमार, श्री शशिकांत, श्री रंजीत, श्री कृष्णा, श्री लाल बाबू, श्री बिरेन्द्र, श्री पांडे, श्री संजीव, श्री लक्ष्मण, श्री बबलू, एवं अन्य…