नई दिल्ली. बात जब फटाफट क्रिकेट की हो तो बस आंद्रे रसेल नाम ही काफी है. इस कैरेबियाई ऑलराउंडर का फिर खेल बोलता है. दुनिया भर की लीग में खेलने का अनुभव रखने वाला ये खिलाड़ी जब ऑस्ट्रेलिया की पिच पर उतरा तो बल्ले से कत्लेआम मचाता दिखा. उन्होंने मैदान पर ऐसा प्रदर्शन किया कि जिसने देखा बस देखता रह गया. रसेल का ये तूफानी खेल देखने को मिला बिग बैश लीग में. सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला था. इस मुकाबले में रसेल मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे थे.
मुकाबले में पहले बैटिंग सिडनी थंडर ने की और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 151 रन बनाए. सिडनी थंडर्स की ओर से एलेक्स रॉस ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. मेलबर्न स्टार्स की ओर से कैस अहमद और ब्रोडी काउच 2-2 विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे. मुकाबले में आंद्रे रसेल ने भी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 38 रन दिए. पर विकेट ले पाने में नाकाम रहे.
लेकिन, गेंद से मिली नाकामी आंद्रे रसेल को बल्ले के साथ बवाल मचाने से नहीं रोक सकी. 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स के 4 विकेट 12वें ओवर में 83 रन पर ही गिर चुके थे. ऐसे में टीम के लिए बड़ा सहारा बनकर उतरे आंद्र रसेल, जिन्होंने क्रीज पर उतरते ही तूफान मचाना शुरू कर दिया और आखिर तक नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.
रसेल ने 21 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 42 नाबाद रन ठोके, जिसमें 5 छक्के के अलावा 1 चौका शामिल रहा. यानी उन्होंने अपनी बेशकीमती पारी में 34 रन सिर्फ 6 गेंदों पर बाउंड्रीज के जरिए बटोरे. 5 छक्कों के साथ रसे मैच में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे. रसेल के मचाए इस तूफान का असर ये हुआ कि 152 रन का लक्ष्य मेलबर्न स्टार्स ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और मुकाबले को 17 गेंद पहले अपनी झोली में डाल लिया.