उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता यकीनन समिति की बैठक संपन्न
आज दिनांक-10 दिसंबर 2021 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत जिला गुणवत्ता यकीनन समिति की बैठक की गई।
इस दौरान सिविल सर्जन एस के मिश्रा द्वारा बताया गया कि पूर्व में गठित जिला गुणवत्ता यकीनन समिति के कई सदस्य स्थानांतरित हो गए हैं। जिसकी वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिला गुणवत्ता यकीनन समिति सदस्य जो स्थानांतरित हो चुके हैं। उन रिक्त स्थानों पर नए लोगों को नामित करते हुए समिति का कार्य संचालन करें।
उपायुक्त ने जिला गुणवत्ता यकीनन समिति, सब एनडीमिसिटी समिति, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी टीम का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा की। वैक्सीनेशन प्रक्रिया की धीमी गति को देखते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कार्य प्रगति करते हुए लक्ष्य को पूरा करें। कोरोना के नए वैरीअंट से लोगों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन एकमात्र उपाय है, इसीलिए गंभीरतापूर्वक होकर वैक्सीनेशन बढ़ाएं।
उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, सिविल सर्जन श्री एस के मिश्रा, डॉ अजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।