ए०डी०एल०सोसाईटी के महासचिव एम०रवि कुमार पर नौ लाख का फर्जी बिल देने का मामला कदमा थाने तक पहु्ंच गया है । कोषाध्यक्ष पी० सिम्हाद्री राव ने मामले की लिखित शिकायत थाना प्रभारी को दी है एवं निष्पक्ष जांच कराने का निवेदन किया है एम रवि कुमार द्वारा पुरी तरह संविधान का उलंघन किया जा रहा है ।कोषाध्यक्ष पर नौ लाख का गलत बिल पास करवाने के लिए एम० रवि कुमार द्वारा काफी दबाव बनाया जा जिसमे सोसायटी के वाई० नागेशवर राव ,के० रवि नायडु,के नरसिंह राव,पी०नागेश गोकले,ए० वेंकट राव, (बाबजी)एवं ए०वेंकट राव (रंगीला) मुख्य रूप से महासचिव को सहयोग करते है। इन सभी के मिली भगत से ही सोसायटी में पैसो का गबन किया जा रहा है जिसे कोषाध्यक्ष ने निरंतर रोकने का प्रयास किया फलसवरूप महासचिव ने पी० सिम्हाद्री राव को बिन किसी कारण बताओ नोटिस दिये ही पद से निलंबित कर दिया जो उनके अधिकार क्षेत्र में नही हैं और कमीटी के सदस्य नागेश गोकले को कोषाध्यक्ष बना कर सोसाइटी का नया एकाउंट खोल कर पैसो क। हेरा फेरी करना शुरू कर दिया है ।कोषाध्यक्ष पी सिम्हाद्री राव ने अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी जांच करवाई है जिसमें महासचिव द्वारा किये गये संविधन के विरूद्व कार्यो। को असंवैधानिक ठहराया गया है जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उचित कारवाई जल्द की जा सकती है।