हिन्दू नववर्ष के अवसर निकलने वाले शोभा यात्रा एवं जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक
हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा एवं जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने शोभा या़त्रा और जुलूस के पूरे रूट को ड्रोन से निगरानी कराने के निर्देश दिए। वहीं जुलूस एवं शोभा या़त्रा के लिए चिन्हित संवदेनशील स्थानों पर बैरिकेटिंग कराने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिए। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि जुलूस एवं शोभा या़त्रा के दौरान आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। वहीं चैती छठ को लेकर सभी छठ घाट की साफ सफाई कराने का निर्देश उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दिए।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा प्रचार हेतु होर्डिंग से संबंधित अनुमति नगर निकाय से लेना अनिवार्य होगा। उपायुक्त ने नगर निकाय के विशेष पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में लगे होर्डिंग की सूची तैयार कर उसकी जानकारी सार्वजनिक कर दें जिससे राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों को होर्डिंग की जानकारी हो और वे उसके अनुसार नगर निकाय से अनुमति प्राप्त कर प्रचार कर सकें। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकाय के अनुमति के पश्चात ही राजनीतिक दलों द्वारा होर्डिंग का उपयोग करना सुनिश्चित करें। वहीं स्वीप के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गयाI आज के बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।
*लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार*
*बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान*