प्रखण्ड कार्यालय में विभिन पदों पर 280 लोगों ने नाजिर रसीद कटवाया ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर : प्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार को 280 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नाजिर रसीद कटाया इस सबन्ध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए 176,पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 ,ग्रामकहचरी सरपंच पद के लिए 11,मुखिया पद के लिए 15 ,पंच पद के लिए नाजिर रसीद कटवाया।
420सी मामले में फरार अभियुक्त श्याम बिहारी चढ़े पुलिस के हत्थे
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : आवास योजनाओ में दलाली करने सहित,आवास योजनाओ का दुरुपयोग करने के मामले में फरार अभियुक्त भीठसारी पंचायत के जयरामपुर वार्ड 06 निवासी फरार अभियुक्त श्याम बिहारी को भगवानपुर थाने की पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय में धर दबोचा। बीडीओ मुकेश कुमार के द्वारा कराया गया था प्राथमिकी दर्ज।