टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय करेगी नवचयनित शिक्षकों का अभिनंदन
कार्यक्रम में शामिल होंगे विधानपार्षद मदनमोहन झा, युवा विधायक संदीप सौरभ और प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक
बेगूसराय से चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय जिला समिति की बैठक स्थानीय गांधी स्टेडियम में संपन्न हुई. बैठक में शिक्षक दिवस पर नवचयनित शिक्षकों के स्वागत में सम्मान सामारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार चयनित शिक्षकों को अविलंब पदस्थापन की गारंटी करे. साथ ही बचे अभ्यर्थियों के नियोजन को अविलंब कैंप लगाये जायें. ज्ञातव्य हो कि छठे चरण के बिहार प्रारम्भिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जो कि वर्ष 2019 से ही चल रही है के अंतर्गत बिहार के विभिन्न नियोजन इकाइयों में हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है तथा प्रमाणपत्रों के सत्यापन होने तक उनके पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण के कार्य को स्थगित रखा गया है. ज्ञात हो कि ये अभ्यर्थी बहुत लंबे समय से नियुक्ति हेतु प्रतीक्षारत रहे हैं एवं काफी जद्दोजहद के बाद किसी प्रकार से इनका कॉउंसलिंग हो पाया है. चूंकि अब ये विभाग के द्वारा चयनित हो चुके है एवं इनके तथा इनके परिजन के जीवन यापन का आश्रय अब विभाग पर ही निर्भर करता है. मौके पर उपस्थित संगठन के जिला उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया कार्यालय सचिव धर्मांशु झा, और जिला मीडिया प्रभारी रौशन यादव ने कहा शिक्षक दिवस के मौके पर टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय करेगी नवचयनित शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए उनके अविलंव पदस्थापन को लेकर संघर्ष तेज करेगी.
सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधानपार्षद मदनमोहन झा, शिक्षकों के मसले पर सक्रिय युवा विधायक संदीप सौरभ और गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक शामिल होंगे. सम्मान सामारोह में सैकड़ों नवचयनित शिक्षक शामिल होंगे.
गांधी स्टेडियम में आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया कार्यालय सचिव धर्मांशु झा, और जिला मीडिया प्रभारी रौशन यादव, रवीश कुमार, अजीत कुमार, प्रवक्ता राधेश्याम कुमार सिंह, जयशंकर कुमार, सुदर्शन यदूवंशी, मुकेश शर्मा, मुकेश कुमार मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।