कन्हैया सिंह ने आजसू कार्यालय समेत दर्जनों जगह फहराया तिरंगा
दुर्गा हाट बाजार प्रांगण में 75 स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने काशीडीह लाईन नंबर एक एवं साकची टेम्पू स्टैंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
हमने बहुत नफ़रत झेली है, तब जाकर आजादी पाई है। आज हमें नफ़रत को मिटाकर आजादी को बचाना है:बब्लू झा
जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने काशीडीह लाईन नंबर एक एवं साकची टेम्पू स्टैंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दोनों ही स्थानों पर मौजूद लोगों ने झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय गीत गाकर झंडे को सलामी दी। मिठाई वितरण कर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। मौके पर प्रमुख रूप से संतोष भगत, विमल भाई, महेश यादव, विनय सहानी, राजा सिंह, राकेश ठाकुर, पिंटू साहू, अवधेश यादव, अवध यादव आदि उपस्थित थे।
दुर्गा हाट बाजार प्रांगण में 75 स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
————————-
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति दुर्गा हाट बाजार छोटा गोविंदपुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 75 वा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संस्था के चेयरमैन श्री आशीष राय ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अनिल यादव महासचिव आशुतोष सिंह कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद आनंद मिश्रा अजीत राय जयदीप कुमार दीपू कुमार संतोष यादव भीम कुमार संतोष सिंह उपेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे
कन्हैया सिंह ने आजसू कार्यालय समेत दर्जनों जगह फहराया तिरंगा
स्वंत्रत्तता दिवस के शुभ अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने जुगसलाई स्थित जिला कार्यलय में झंडातोलन कर तिरंगे की सलामी दी,उसके बाद कैरेज कलोनी,शीतला मन्दिर गड़वासा ,प्रमथ नगर परसुडीह समेत अन्य जगहों पर किये झंडातोलन.!
झंडातोलन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह के संग कमलेश दुबे,अजय सिंह बब्बू,रजनीश कुँवर,ललित सिंह,प्रवीण प्रसाद,राजेन्द्र सोनकर,सन्तोष सिंह,दीपू पांडेय,समेत अन्य मौजूद रहे
तिरंगे के सम्मान में लोगो के बीच श्री कन्हैया सिंह ने देश के 75वे स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाये देते हुए कहा कि देश की अखंडता और एकता बचाये रखने के लिए आपसी भाईचारा बरकरार रहे इस पर हम सभी को मिलजुल कर निर्णय लेना होगा,और इसके लिए हम सभी धर्म सभी मजहब का सम्मान करते हुए देश के समर्पित और शहीद वीर जवानों को याद करना होगा जिस तरह से देश के सैनिक हर विपदा को अपने जिम्मेदारी समझ इस देश को बचाने के लिए अपनी बलिदानी कुर्बान करते है ,इससे सिख लेते हुए वैश्विक माहामारी से भी लड़ना होगा और इसके लिए हमको आपको यौद्धा के रूप में अपने कौशल दिखाते हुए लोगो को जागरूक कर इस कोरोना से भगाना होगा इसी संकल्प के साथ पुनः बधाई और ढेर सारी शुभकामनाये आजसू पार्टी देती है
हमने बहुत नफ़रत झेली है, तब जाकर आजादी पाई है। आज हमें नफ़रत को मिटाकर आजादी को बचाना है:बब्लू झा
रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बब्लू झा के द्वारा बारीडीह में राष्ट्रीय पर्व ७५ वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडातोलन का कार्यकर्म आयोजन किया गया ।
इस पावन पर्व के अयोजन में मुख्य अतिथि श्री पी. एन.झा ,झारखंड प्रदेश डेलीगेट ने झंडातोलन कर मां भारती की आज़ादी में गोरों से लड़ते हुए वीर शाहिद हुए स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया एवम महात्मा गांधी के अहिंसा परमो धर्म एवम सिद्धान्तों से नन्हें मुन्ने बच्चो को अवगत करवाया।
वहीं दूसरी ओर बब्लू झा अपने पुत्र टुकू जी एवम बच्चों के संग भारत माता के जोरदार नारो के साथ बच्चो के बीच मिठाई, कॉपी, पेंसिल, रबर, गम का वितरण किया जिससे बच्चो में जबरदस्त हर्षोल्लास का माहौल था।
बब्लू झा ने संबोधन में कहा की हमने बहुत नफ़रत झेली है, तब जाकर आजादी पाई है। आज हमें नफ़रत को मिटाकर आजादी को बचाना है।
इस कार्यकर्म में बिरेंद्र झा,अशिषि उपाध्याय,बाला, ओमप्रकाश , जीवन ,अंकित ,अभिषेक उपाध्याय,अमित कुमार ,सुनील झा, बिरेंद्र कुमार, विनायक , आदित्य कश्यप ,कृष सिंह , पवन ,बिमल ,मुन्ना ,सुमित कुमार एवम अन्य साथी उपस्थित हुए।