प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित यूको बैंक का बिजली काटा , उपभोक्ता परेशान
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित युको बैंक में बुधवार को बिजली विभाग के मनमानी से उपभोक्ताओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। बताया जाता है विभाग द्वारा बिना किसी नोटिस के बैंक का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिसके फलस्वरूप बैंक का सारा सिस्टम बंद हो गया। उक्त बाबत शाखा प्रबंधक अभिजीत आनंद ने बताया 31 मार्च 2021 तक बिजली बिल की राशि 16 हजार 280 रूपये भुगतान कर दिया गया है। इस बीच लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग के कोई कर्मी बिजली बिल जमा नहीं करवाए। बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे बिजली विभाग के कर्मी आए। तथा एक लाख 28 हजार 137 रूपये का बिल दिए। मात्र 04 माह मे एक लाख 28 हजार 137 रूपये 09 अगस्त 2021 तक जमा करना था। बाबजूद इसके बिल जमा नहीं करने पर 05 दिन पूर्व ही बिजली विभाग के कर्मी द्वारा पोल पर चढ़कर कनेक्शन को काट दिया गया। जिससे कुछ देर तक बैंक का सारा सिस्टम बंद हो गया। इस बाबत जब शाखा प्रबंधक ने बिजली विभाग के जेई टीपू सुलतान को मामले की जानकारी दी। तथा शाखा प्रबंधक द्वारा पूछा गया कि बिना किसी नोटिस के कनेक्शन क्यों काट दिए। इस बात से नाराज़ जेई शाखा प्रबंधक पर भड़क गए। तथा कनेक्शन काटने के बदले थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करा देने की बात कहने लगे। हालांकि कुछ लोगों के द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ। तथा जेई के द्वारा पुनः बैंक के बिजली को बहाल करवाया गया।