स्थाई केंद्र कन्या मध्यविद्यालय मंझौल और प्रखण्ड कलोनी विद्यालय में प्रतिदिन कोविड टीकारण की है जरूरत
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
चेरियाबरियारपुर (बेगुसराय):- टीकाकरण महाअभियान में शनिवार को चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड में कन्या मध्यविद्यालय मंझौल एवं प्रखण्ड कॉलोनी विद्यालय के स्थाई केंद्र के अलावा तीन अन्य केंद्र बनाया गया था तथा एक मोबाइल टीम भी कार्यरत थी। सभी विभागों जैसे स्वास्थ्य ,शिक्षा ,जीविका ,ग्रामीण विकास विभाग ,पिरामल आदि ,आद्यात्म गरु ,जनप्रतिनिधियों समाजसेवी के सहयोग से ग्रामवार्ता , आध्यात्म वार्ता ,जनजागरूकता रैली वगेरह कार्यक्रम के द्वारा टीकाकरण करण अभियान जनांदोलन बन गया है , लोगो मे काफी जागरूकता आ गई ,
हर केंद्र पर काफी भीड़ जमा हो हुई परन्तु टीका का सप्लाई ही मात्र 100 वाइल प्राप्त हुआ ,जिससे लगभग 1000 व्यक्तियों को टिका दिया जा सकता है ,समाचार सम्प्रेषण तक कुल रिपोर्ट प्राप्त नही हुआ था।
प्रत्येक सेंटर में काफी संख्या में लोग निराश होकर लौट गये , जिसमे महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा थी। लोगो मे लौटने के कारण काफी आक्रोश था ।
जुलाई माह में अबतक मात्र तीन दिन लगा टीका :―
प्रखण्ड चेरियाबरियारपुर क्षेत्र में इस माह अबतक मात्र 2 जुलाई ,15 जुलाई और 24 जुलाई को टीकारण हुआ है ,जो कि नाकाफी है इस क्षेत्र की जनता के आवादी के हिसाब से बहुत कम टीका उपलब्ध हो रहा है। जिसके कारण बाहर कमाने और पढ़ने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
बाहर दूसरे राज्य में मजदूरी करने वालो के हालात भुखमरी के हो गये है ,यहाँ काम नही है और बाहर बिना टीका लिये जा नही सकते है क्योंकि अब रेल यात्रा एवं हवाई यात्रा में टीका लगे होने का प्रमाण देना पड़ता है ।
दोनों स्थाई केंद्र पर है प्रतिदिन टीकाकरण की जरूरत :―
क्षेत्र के लोगों की मांग है कि कम से कम प्रखण्ड के दो स्थाई केंद्र में प्रतिदिन टीकाकरण होना चाहिये , ताकि लोग समय पर टीका ले सकें ले कर कमाने और पढ़ने जा सके। केंद्र पर निरंतर टीकाकरण हो इसके लिए
सरकार ध्यान देना चाहिये। दूसरी डोज लेने वालों का भी समय पूरा होने के कारण लोग परेशान हैं कि यदि निर्धारित तिथि तक टीका नही लग पाया तो आगे क्या होगा । वही सब के सामूहिक मेहनत से लोगो मे जागरूकता तो काफी आ गई है लोग खुद टीका लेना चाहते है। परन्तु टीका का निरंतर आपूर्ति नही होने के कारण वापस लोगों के बीच निराशा हो सकती है।