मुंबई. पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से पूछताछ करने के लिए पुलिस उनके घर तक पहुंच गई है. पुलिस के शिल्पा तक पहुंचे के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं क्या वह इस पोर्न रैकेट में शामिल हैं. राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ने के बाद शुक्रवार रात मुंबई पुलिस की एक टीम एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से पूछताछ के लिए उनके जुहू स्थित बंगले पर पहुंची. इस दौरान पुलिस राज कुंद्रा को भी साथ ले गई थी और करीब 6 घंटे तक दोनों पति-पत्नी यानी राज-शिल्पा को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए गए.इसके साथ ही घर में तलाशी के दौरान क्राइम ब्रांच ने कुछ इलेक्ट्रोनिक चीजें भी जप्त की हैं. इसके बाद प्रोपर्टी सेल के दो अधिकारियों ने शिल्पा से सवाल पूछे.शिल्पा शेट्टी ने पुलिस स्टेटमेंट में है कि उनको पोर्न ऐप और पोर्न फिल्मों के बारे में कुछ नहीं पता है. उन्होंने दावा किया कि उनके पति राज कुंद्रा निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी आरोपी पोर्न बनाते होंगे. लंदन में बैठे राज कुंद्रा के रिश्तेदार, जो ऐप में वीडियों डालते थे, उसमें उनका हाथ हो सकता है. उन्होंने ऐप के लिए वीडियों बनते थे, पर वो पोर्न नहीं थे.