लोजपा के प्रदेश महासचिव मो. असलम का निधम
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव बलिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी मोहम्मद असलम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार की सुबह उनके आवास पर ही दिन के लगभग 10:30 बजे निधन हो गया है। निधन होने का समाचार क्षेत्र में फैलते ही देखने वालों का उनके घर पर तांता लग गया । मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद असलम पिछले दो माह से काफी गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। मोहम्मद असलम लोजपा के प्रदेश महासचिव के पद पर पिछले कई वर्षों से पार्टी में रहकर सेवा कर रहे थे । मोहम्मद असलम का उम्र लगभग 62 वर्ष बताई जाती है। पिता मोहम्मद स्वर्गीय अब्दुल अजीज घर मिरदः टोली छोटी बलिया जिला बेगूसराय के रहने वाले हैं। पिछले 20 वर्षों से राजनीति में काफी सक्रिय थे। और सामाजिक कार्य में गरीबों की मदद करने में लगे रहते थे। वर्ष 2015 में लोजपा के टिकट पर साहेबपुर कमाल विधानसभा से उन्होंने चुनाव भी लड़ा था। और सोशल वर्कर के रूप में अपने क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किया करते थे । स्वर्गीय मोहम्मद असलम अपने पीछे पत्नी, 3 पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए हैं। जिसमें दोनों पुत्री एवं एक पुत्र की शादी कर चुके थे। मोहम्मद असलम के निधन का समाचार मिलते ही बलिया क्षेत्र के अंतर्गत सभी राजनीतिक पार्टी के लगभग सभी स्थानीय नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक नजर देखने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे थे। निधन पर उनके घर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं गम का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके बचपन के दोस्त बलिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद मोहम्मद जावेद अख्तर ने भी काफी गहरा दुख व्यक्त किया है। दलित सेना के प्रदेश नेता संजय पासवान भी पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने इस विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि इस जिला से एक कर्मठ और लगन शील सच्चा जुझारू नेता को पार्टी ने खो दिया है जिसकी भरपाई भविष्य में नहीं कर पाएंगे। वहीं लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता स्थानीय नेता सुरेंद्र विवेक, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हारून रशीद, भाजपा के नगर अध्यक्ष राकेश रोशन मुन्ना ,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो, वार्ड पार्षद स्थानीय मोहम्मद जाकिर, शिवनारायण शर्मा,शंकर शाह, फ़रोग़ उर रहमान, हदीसा खातून, शबनम खातून, राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद पासवान, युवा लोजपा के नेता भोला पासवान, तमाम नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।