पीएम आवास योजना को लेकर की गयी समीक्षा बैठक
बागडेहरी| शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में पीएम आवास व मनरेगा योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी|बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गिरिवर मिंज ने किया|मौके पर बीडीओ ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक से पीएम आवास, अंबेडकर आवास,इंदिरा आवास, मनरेगा योजनाओं को लेकर बारी-बारी से जानकारी मांगा |बीडीओ ने कर्मीयों को लाभूकों से जल्द योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया|मौके पर एई निखिल चंद्र साहा, जेई वकील मरांडी, विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी,स्वयंसेवक मौजूद थे|