जमशेदपुर : टाटा संस के एमिरट्स (सम्मानित) चेयरमैन रतन टाटा व टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जमशेदपुर के एमटीएमएच के नये रुप को समर्पित किया. करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये नये अस्पताल भवन और सारी सुविधाओं को जनता को समर्पित किया. टीएमएच की बिल्डिंग को जोड़ते हुए एमटीएमएच अस्पताल को नये रुप में बनाया गया है. टाटा ट्रस्ट के सहयोग से इसको बनाया गया है. रतन टाटा के साथ उदघाटन के मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टिनप्लेट के पूर्व एमडी आरएन शर्मा, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री बीके डिंडा समेत अस्पताल और कंपनी से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.