कोविड टीका को लेकर भ्रांतियों को दूर करने के लिए गांवों में कैम्प कर रहे अधिकारी, 45+ आयु वर्ग के इच्छुक ग्रामीणों का ऑन द स्पॉट किया जा रहा टीकाकरण, अफवाहों और भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने की अपील
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में वैसे लोग जो किसी कारणवश अब तक टीका नहीं ले पाये हैं उन्हें जागरूक करने को लेकर पदाधिकारी सुदूर गांवों में कैम्प कर रहे हैं । इसी क्रम में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ शालिनी खलखो के साथ, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी के साथ तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी गुड़ाबांदा सदानंद महतो ने आज गांव-गांव घूमकर लोगों को कोविड टीका लेने के प्रति प्रेरित किया तथा अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने की अपील की । इस दौरान मौके पर ही वैक्सीन लेने को इच्छुक ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया तथा उन्हें पारासिटामोल व ओआरएस उपलब्ध कराया गया । पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि टीका लेने के बाद कुछ लोगों को सर दर्द, बुखार, डि-हाईड्रेशन आदि की समस्या हो सकती है ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, बुखार लगने पर पारासिटामोल तथा डि-हाईड्रेशन होने पर ओआरएस का घोल लेने का सुझाव दिया गया । मौके पर पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आस पास के 45+ आयु वर्ग के अन्य लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करें, कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर टीका लेना अति आवश्यक है तथा यह पूरी तरह सुरक्षित भी है ।