सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले नर्सों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दे राज्य सरकार – भरत सिंह
जमशेदपुर 23 मई -सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन एवं प्रोत्साहन राशि में निरंतर हो रही देरी पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी श्री भरत सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार के लापरवाही के कारण ही आदेश जारी होने के बाद भी अस्पतालों में काम करने वाले नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है! साथ ही इनके पांच महीनों के बकाया वेतन पर भी सरकार को विचार करने की आवश्यकता है! इस कोरोना काल में जहां अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे हैं वही अपनी जान की परवाह ना कर के कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले इन कोरोना योद्धाओं को उनके हक से वंचित रखना कहीं से भी मानवता के हित में नहीं है! इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों एवं नर्सों को बकाया वेतन के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाए! साथ ही श्री सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कोरोना को लेकर कार्यों की सराहना की और आम जनता से भी सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर पर रहे सुरक्षित रहे अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें!