मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांटाटोली में रखेंगे स्कूल व मदरसे का बुनियाद
जामताड़ा: झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांटाटोली की इद्रीस कॉलोनी में मदरसे की इमारत का शिलान्यास करेंगे। ज्ञात हो कि इस संबंध में झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का एक प्रतिनिधिमंडल जामताड़ा के विधायक सह झारखंड राज्य हज कमेटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला और उन्हें शिलान्यास के मौके पर इदरीस कॉलोनी आने का न्योता दिया। इसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया था।मौके पर विधायक ने बताया यह स्कूल मदरसा मॉडर्न एवं हाईटेक होगा और समाज में हमारे बच्चों को आगे लाया जाएगा। विद्यालय सभी सुविधाएं होगी और बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। विधायक की इस पहल से समाज में खुशी की लहर है और कार्यक्रम को लेकर भारी प्रसन्नता है।मालूम हो कि कार्यक्रम में विधायक बंधु तिर्की,विधायक राजेश कच्छप और विधायक अकेला यादव शामिल होंगे|