उवि तिलाबाद,उउवि पुतुलबोना, उमवि आमडुबी, मवि विजयपुर में कोविड-19 के अनुपालन की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां
निजाम खान
जामताड़ा| बीते वर्ष 2020 के 17 मार्च से कोरोना के मद्देनजर पूरे भारत वर्ष के साथ-साथ झारखंड में भी विद्यालय बंद रहा|पूर्व में वर्ग दसवीं और बारहवीं के कक्षा के संचालन हेतु विद्यालय खोलने का विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त है|वही सोमवार को भी वर्ग 8,9 एवं 11 वीं की कक्षा संचालन का भी विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है| लेकिन इसके लिए विभाग द्वारा गाइडलाइंस भी जारी की है|इसी के मद्देनजर सोमवार 1 मार्च को विद्यालय साढ़े 11 महीना बाद जामताड़ा जिला में वर्ग 8 ,9,व 11 वीं कक्षा संचालन कोविड-19 का अनुपालन करते हुए व विभागीय निर्देश का पालन करते हुए किया जा रहा है|लेकिन वहीं दूसरी ओर कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापकों की लापरवाही से कोविड-19 की नियम ताक पर रखकर विभाग की निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई| गौरतलब है कि अभी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ , ऐसे में अगर समाज के वे तबके जो शिक्षा देने का काम करते हैं वहीं अगर कोविड-19 की अनुपालन की खुलेआम धज्जियां उड़ाए तो काफी चिंताजनक विषय कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है|आपको बता दे विद्यालय में न साफ सफाई की गई ,ना ही बच्चों के हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई,ना ही छात्र विद्यालय मास्क पहन कर आए|यही नहीं छात्र तो दूर की बात विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी बिना मास्क के नजर आए| ना ही विद्यालय के प्रवेश द्वार में विद्यार्थियों के सोशल डिस्टेंस को लेकर गोला घेरा बनाया गया| इन सब लापरवाही को देखने पर विभाग को शीघ्र ही मामले की जांच की कर दोषी शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए|
किन-किन विद्यालयों में कोविड-19 के अनुपालन को ताक पर रखा गया: उच्च विद्यालय तिलाबाद ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुतुलबोना, उत्क्रमित मध्य आमडुबी, मध्य विद्यालय विजयपुर में विद्यालय भवन ,विद्यालय परिसर की ना ही साफ सफाई की गई नाही एक सेनिटाइज की गयी|उवि तिलाबाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनंत कुमार, उउवि पुतुलबोना के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद रिजवान,उउवि आमडूबी के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार मंडल,मवि विजयपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवधन मुर्मू विद्यालय में बिना मास्क के नजर आये| वही मवि विजयपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक काफी लेट से लगभग 11:00 बजे विद्यालय पहुंचे|ग्रामीणों के मुताबिक प्रतिदिन हेड मास्टर विद्यालय लेट से आते हैं|ग्रामिणों ने कहा बच्चों के आवश्यक कागजात के कार्य रहने पर अभिभावकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|
प्रथम दिन इन विद्यालयों में छात्रों की कैसी रही उपस्थिति: उच्च विद्यालय तिलाबाद में वर्ग 10 में कुल 14 नामांकित में 4 छात्र ,वर्ग 9 में कुल नामांकित 9 छात्र में 1 छात्र ,वर्ग 8 में कुल 17 नामांकित छात्रों में 2 छात्र विद्यालय पहुंचे| उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुतुलबोना में वर्ग 10 में कुल 12 नामांकित में से 5 छात्र ,वर्ग 8 में कुल नामांकित 27 छात्र में 4 छात्र ,वर्ग 9 में कुल 28 नामांकित छात्र में से 11 छात्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमडुबी में वर्ग 8 के कुल 19 नामांकित छात्र में सभी छात्र अनुपस्थित रहे| वही मध्य विद्यालय विजयपुर में वर्ग 8 के कुल 28 छात्र में सभी छात्र अनुपस्थित रहे| उच्च विद्यालय तिलाबाद ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुतुलबोना में छात्र कक्षा में बिना मास्क के देखे गए| बता दे उवि तिलाबाद व उउवि पुतुलबोना में एक एक बेंच पर तीन तीन छात्रों को बैठते देखे गए| जिससे सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं देखा गया|
विद्यालय में वर्ग 8,9 व 10 कक्षा संचालन के लिए विद्यालय में इन नियमों का करना होगा पालन: कक्षा संचालन के लिए विद्यालय भवन, विद्यालय परिसर, गेट, विद्यालय के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करना होगा तथा साफ-सफाई भी करना होगा| प्रवेश द्वार में गोल घेरा अंकित करना होगा |ताकि छात्रों के प्रवेश होने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा सके|कक्षा में बेंच- डेस्क इस प्रकार लगाएं एक बेंच में 2 छात्र बैठे ताकि 2 गज की दूरी बन सके| शिक्षक व छात्रों को मास्क का उपयोग करना होगा| बच्चों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करना होगा तथा साबुन पानी व सैनिटाइजर की व्यवस्था रखना अति आवश्यक है| विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था अति आवश्यक है|
क्या कहते हैं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
मामले को संज्ञान में लिया जाएगा|मामले की जांच की जाएगी|जांच में दोषी पाए जाने पर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी|
एस्थेर मुर्मू ,बीईईओ, कुंडहित|