केंद्रीय नेतृत्व ने बन्ना गुप्ता पर जताया भरोसा, बन्ना गुप्ता बने बंगाल चुनाव के पुरुलिया जिला के ऑब्जर्वर
बंगाल चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आला कमान ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं, उन्हें पुरुलिया जिले का ऑब्जर्वर बनाया गया है।
आपको बता दें कि बिहार चुनाव के समय भी केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी थी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. पुरुलिया जिला की 9 विधानसभा सीट पर दो चरणों 27 मार्च और 1 अप्रैल को मतदान होगी।पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जिले की कुल 9 सीटों में से 7 पर जीत दर्ज की थी जबकि दो सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में गयी थी।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस बार 9 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन की जीत तय है।उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार, इस बार पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस गठबंधन की सरकार तय है।