Ncc&who की ट्रेन के द्वारा समाजसेवी रवि जसवाल को सम्मानित किया गया
ज्ञात हो रवि जयसवाल कोरोना महामारी के समय गरीब एवं द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच उनकी पूरी टीम के द्वारा हर संभव खाना खिलाने का प्रबंध करवाया जाता था एवं विशेष रुप से गरीब के शादी हो या किसी का श्राद्ध हो हर संभव मदद करते रहे हैं और यह सिलसिला अभी तक चलते आ रहा है इनका एक ही मकसद है समाज में हर व्यक्ति का जरूरत पूरी हो इसी लक्ष्य को लेकर रवि जयसवाल का का पूरी टीम इसी उद्देश्य को लेकर चल रहे हैं