पीएमजेएसवाई के तहत बन रहे सड़क के बीच में पोल खंभा रहने से अप्रिय दुर्घटना को दिया जा रहा है निमंत्रण
निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: घोलजोड़ से अंबा- रामपुर -सालुका होते हुए तुलसीचक की ओर जाने वाली मुख्य पथ का चौड़ीकरण पीएमजेएसवाई के तहत किया जा रहा है|बहुत हद तक सड़क में पिच भी डाला गया है|वही अंबा के रामपुर व हरनंदपुर मुख्य सड़क के बीच में दो बिजली के पोल खंभे रहने से इन दिनों अप्रिय दुर्घटना को निमंत्रण दिया जा रहा है|यहा सड़क प्रखंड मुख्यालय, थाना मुख्यालय ,जिला मुख्यालय जाने के लिए मुख्य मार्ग है|सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होता है|सड़क पर लगभग 20-25 दिन से पीच डाल कर तैयार है| पर सड़क के बीच में स्थित बिजली के पोल खंभे को अब तक नहीं हटाया गया| जिससे राहगीरों का आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का कार्य प्रारंभ होते ही पोल खंभे को हटा देना चाहिए था, पर अब तक पोल खंभे को हटाया नहीं गया| ऐसे में कहीं न कहीं कार्य में लापरवाही को को दर्शाता है|
क्या कहते हैं संवेदक
पोल खंभा को हटाने के लिए ग्रामीणों से बात हुई है|इस पर ग्रामीणों ने कहा है कि पारा मिस्त्री से पोल खंभा को हटा दिया जाएगा|बदले में ग्रामीणों को कहा गया है कि जो भी खर्चा लगेगा ग्रामीणों को दिया जाएगा| विभागीय प्रक्रिया से कराने से काफी लंबा समय लग जाएगा, इसलिए सुविधा के लिए ग्रामीणों से इस संबंध में बात हुई है|
बनवारी तिवारी, संवेदक|
क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी
अभी तक इस संबंध में संवेदक द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है |कोई आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ है|आवेदन मिलने से शीघ्र ही अब तक पोल खंभे को हटा दिया जाता|
राकेश कुमार ,कनीय अभियंता ,बिजली विभाग ,कुंडहित|