नोएडा कला महोत्सव 2019 का आयोजन 29-31 मार्च नोएडा के शिल्पग्राम सेक्टर 33 में किया जा रहा है. इस आयोजन को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ,पर्यावरण मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया गया है. इस महोत्सव में भारत के विभिन्न हिस्सों से प्रमुख कलाकारों द्वारा भाग लेने की स्वीकृति दी गई है और महोत्सव के दौरान सभी विधाओं का मंचन किया जाएगा. महोत्सव में नोएडा के विभिन्न आरडब्ल्यूए ने भी भागीदारी की स्वीकृति दी है और निठारी गांव के बच्चों द्वारा कला की प्रस्तुति की जाएगी जिनको की कृष्णा कला केंद्र द्वारा इसके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. इस कला महोत्सव का आकर्षण भारत के सभी प्रमुख कलाकारों द्वारा विभिन्न विधाओं का मंचन होगा जिसमें बहुत सारे लोगों के भाग लेने की संभावना है. इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश की विभिन्न कला विधाओं का भी प्रदर्शन केंद्रित किया जाएगा माननीय संस्कृति मंत्री श्री महेश शर्मा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में इस महोत्सव का उद्घाटन करने की स्वीकृति दी है और उनके साथ साथ कई विभूतियां इस महोत्सव में पधारेंगे जिनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस संस्कृति महोत्सव का आयोजन कृष्ण कला केंद्र नोएडा जिसकी संचालक श्रीमती अनु सीना है जो स्वयं एक विश्व प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना है एवं कला के उत्थान प्रचार एवं प्रसार के लिए पूर्णतया समर्पित है द्वारा किया जा रहा है. उन सभी कलाकारों को जो इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं , एक ऐसा मंच दिया जाएगा जिससे वह अपने कला को सीधा लोगों को दिखा सकेंगे, लोगों को सिखा सकेंगे और लोगों से सीधे जुड़ सकेंगे. यह कला का एक अद्भुत संगम है जो नोएडा वासियों के लिए बहुत प्रेरणादायक रहेगा. इस कला महोत्सव को प्रोत्साहित करने के लिए नोएडा के कई संस्थान एवं कई शिक्षा संस्थान आगे आए हैं और अपने विद्यार्थियों को इस कला संगम में भेज रहे हैं इस कला संगम में भाग लेने वाले भारत एवं विश्व प्रसिद्ध मुख्य कलाकारों की सूची संलग्न है एवं जो मुख्य कार्यक्रम होंगे उनकी भी सूची संलग्न है. आपसे अनुरोध है कि अपनी मीडिया टीम को इस संस्कृति महोत्सव को कवर करने के लिए भेजे एवं इसका दूर-दूर तक प्रचार एवं प्रसार करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग से लाभान्वित हो सके विशेष जानकारी हेतु अधोहस्ताक्षरी से संपर्क करें.
नोएडा कला महोत्सव 2019 का आयोजन 29-31 मार्च नोएडा के शिल्पग्राम सेक्टर 33 में
Previous Articleहर बूथ पर कमल खिलाने की तैयारी में है भाजपा : दिनेश कुमार
Next Article आमचुनाव में भी नोटा का विकल्प हो समाप्त : स्पीकर