नई दिल्ली. देश में लगातार पांचवे दिन 25 हजार से कम कोरोना मामले आए हैं और लगातार 14वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 23,067 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 336 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 24,661 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 1 लाख 46 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक 1,47,092 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 81 हजार पर आ गए. अब तक कुल 97 लाख 17 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार 24 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 63 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत है. वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 प्रतिशत है. एक्टिव केस 3 प्रतिशत से कम है.