बिरसानगर थाना प्रभारी के लिए चुनौती बना रत्नम आवासीय स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का अतिक्रमित भूखंड को मुक्त कराना
मुख्यमंत्री, डीसी और थानेदार से ऊपर है बिल्डर के प्रतिनिधि दलबीर सिंह?
बिल्डर की दबंगई और जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण रत्नम आवासीय स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्य न्याय के लिए पहुंचे उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के पास .ज्ञात हो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और डीसी कोर्ट तथा अंचलाधिकारी के प्रयास के बावजूद सरकारी भूखंड पर से बिरसानगर थाना अतिक्रमण हटाने में विफल रही है इसके बाद बिरसानगर थाना पर कई गंभीर आरोप भी लगे एक बार फिर थाना प्रभारी राजेश कुमार झा की निष्पक्षता की चर्चा जब क्षेत्रों में होने लगीँ तो प्रथम आवाज से स्वावलंबी सहकारी समिति के सदस्यों ने अपने बिल्डर के प्रतिनिधि दलबीर सिंह के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सोसाइटी की जमीन को बिल्डर प्रतिनिधि के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसे मुक्त कराने में हमारी मदद करें देखना है कि इस बार रत्नम आवासीय से लंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्य को न्याय मिल पाता है या फिर पैसे पावर की बदौलत फाइल दबाती है.