मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि कोविड-19 क्वारंटाइन प्रतिबंधों और चोटों के चलते वॉर्नर और एबॉट दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे. बता दें कि डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट को ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोटिल होने की वजह से दोनों खिलाड़ी एडिलेड नहीं गए थे. वार्नर ग्रोइन और एबोट पिंडली की चोट से उबर रहे थे. हाल में ही दोनों खिलाड़ी सिडनी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद मेलबर्न पहुंचे थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट ने चोट से उबरने के लिए सिडनी में बायो-सिक्योर हब से बाहर समय बिताया है. बयान में कहा गया, “NSW हेल्थ द्वारा बनाए गए विशिष्ट ‘हॉटस्पॉट’ से दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने बायो सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल के तहत उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं करता है.”
भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया भी सलामी जोड़ी की समस्या से जूझ रहा है. डेविड वॉर्नर के चोटिल के बाद यह तय था कि ऑस्ट्रेलिया के युवा सितारे विल पुकोवस्की पहले टेस्ट में जो बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो बैठे थे. उन्हें कार्तिक त्यागी का बाउंसर सर पर लग गया. पुकोवस्की को अभी भी चक्कर आ रहे हैं.