कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजारहाट इलाके में स्थित डिरेजियो मेमोरियल कॉलेज के पास पोस्टर लगा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. भाजपा ने हमले का आरोप सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर आश्रित गुंडों पर लगा है. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस नेता तपन चटर्जी के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना में अपना हाथ होने से साफ इनकार कर दिया.
जानकारी के अनुसार रविवार को राजारहाट इलाके में भाजपा की तरफ से भारत माता की पूजा का आयोजन किया गया है. इसके प्रचार के लिए भाजपा कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहे थे. उसी समय कुछ बदमाश वहां पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा, उनके लगाए पोस्टर फाड़ दिए और साथ ही उनके वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की.
हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए हैं. इस संबंध में जानकारी मिलने पर नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हमले के बाद बदमाश वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है.
गौरतलब है कि जैसे-जैसे बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक हमले व संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में सबसे ज्यादा टकराव देखने को मिल रहे हैं. हाल के दिनों में दोनों दलों में के कार्यकर्ताओं में संघर्ष की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में संघर्ष की घटनाएं और बढ़ सकती है.