नई दिल्ली. देश की पहली हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए एक बिड में एलएंडटी को बड़ी कामयाबी मिली है. इस कॉरिडोर के एक हिस्से के निर्माण के लिए एलएंडटी को 25 हजार करोड़ का ऑर्डर मिला है. कुछ समय पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमण्यम ने कहा था कि कंपनी ने अपने सबसे बड़े और महत्वपूर्ण कांट्रैक्ट्स केंद्र सरकार से हासिल किए हैं. आज जो कांट्रैक्ट एलएंडटी ने हासिल किया है, उसके तहत वह अपना प्रोजेक्ट चार साल के भीतर समाप्त करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार जो टेंडर एलएंडटी ने हासिल किया है, वह गुजरात में वापी से वडोदरा के बीच कोरिडोर का 47 प्रतिशत हिस्सा कवर करता है और इसमें चार रेलवे स्टेशंस वापी, सूरत, भड़ूच और बिल्लीमोरा आएंगे. इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के बीच में 24 नदियां और 30 रोड क्रॉसिंग भी आएंगी. कांट्रैक्ट के तहत एलएंडटी 237 किमी दूरी तक हाई स्पीड रेल कोरिडोर को डिजाइन कर उन्हें निर्मित करेगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 1.08 लाख करोड़ के अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कोरिडोर प्रोजेक्ट के लिए बिड खोला था. इस बिड में गुजरात में स्थित कोरिडोर के निर्माण के लिए बोली लगानी थी. 508 किमी लंबे प्रोजेक्ट के लिए सात बिडर्स योग्य पाए गए थे.