पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी समर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रचार के लिए उतरने के साथ बिहार में सियासी तापमान बढऩे की उम्मीद है. पीएम मोदी आज पहले चरण के मतदान के लिए डेहरी ऑन सोन रोहतास जिला, गया और भागलपुर में तीन रैलियों में एनडीए के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले बिहार के लोगों को बधाई देना चाहता हूं. बधाई इस बात के लिए कि बिहार के लोग इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह से बिहार के लोगों ने काम किया, नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए ने जो काम किया, उसके नतीजे दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना से दुनिया की हालत किसी से छिपी नहीं है. बिहार में अगर तेजी से काम नहीं होता तो न जाने कितने लोगों की यह महामारी जान ले लेती. कितना बड़ा हाहाकार मचता, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता. आज बिहार कोरोना का मुकाबला करते हुए लोकतंत्र का पवज़् मना रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की. उन्होंने रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज रोहतास के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों के साथी भी यहां आए हैं. तकनीक के माध्यम से भी काफी साथी और एनडीए के उम्मीदवार जुड़े हैं. मैं आप सभी का अनिनंदन करता हूं.