दुबई : आईपीएल सीजन-13 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 13 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली ने राजस्थान को लगातार 5वें मैच में शिकस्त दी. इस सीजन के पहले मैच में भी 46 रन से हराया था. मैच में दिल्ली के शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया.
दिल्ली ने 162 रन का टारगेट दिया
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की सधी हुई शुरुआत हुई थी. बेन स्टोक्स ने 41, रॉबिन उथप्पा ने 32, संजू सैमसन ने 25, जोस बटलर ने 22 और राहुल तेवतिया ने 14 रन की पारी खेली. दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्तजे ने इस सीजन की सबसे तेज 156.2 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल फेंकी. इस पर बटलर ने चौका जड़ा. इसके बाद नोर्तजे ने सीजन की दूसरी सबसे तेज 155.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल फेंककर बटलर को क्लीन बोल्ड किया.
सैमसन ने लगाए सबसे ज्यादा 18 छक्के
संजू सैमसन सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 8 मैच 18 छक्के जड़े हैं. दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 7 मैच में 16 छक्के लगाए हैं. सैमसन ओवरऑल आईपीएल में 101 मैच में 107 छक्के के साथ 17वें नंबर पर हैं. इससे पहले सालामी बल्लेबाज शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की.धवन ने 33 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगायेधवन ने 33 गेंद की आक्रामक पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये जबकि अय्यर ने 43 गेंद की पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाये. राजस्थान के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में हालांकि शानदार वापसी की और अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 32 रन दिये.
मैच की पहली गेंद पर पृथ्वी बोल्ड
इससे पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पारी की पहली ही गेंद में बड़ा झटका लगा. जोफ्रा आर्चर की गेंद पृथ्वी साव के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेट से टकरा गयी. आर्चर ने पारी के तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को रोबिन उथप्पा के हाथों कैच कराकर आउट किया. रहाणे नौ गेंद में सिर्फ दो रन बना सके. इन शुरुआती झटकों का हालांकि दिल्ली के सलामी बल्लेबाज धवन पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में कार्तिक त्यागी की गेंद पर छक्का लगाकर अपना हाथ खोला. कप्तान श्रेयर अय्यर से भी उन्हें अच्छा साथ मिला और टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 47 रन का अच्छा स्कोर कर लिया.
तेवतिया ने धवन को जीवन दान दिया
धवन को 10वें ओवर में तेवतिया ने रन आउट करने का आसान मौका छोड़ दिया. उन्होंने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद श्रेयस गोपाल के अगले ओवर की पहली गेंद पर पारी का दूसरा छक्का लगाया. इसी ओवर की चौथी गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में धवन कार्तिक त्यागी को कैच थमा बैठे. उन्होंने 33 गेंद में 57 रन बनाये.
अय्यर ने 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया
उनके आउट होने के बाद अय्यर ने आक्रामक रूख अपनाया. अय्यर ने पारी के 15वें ओवर में जयदेव उनादकट की चौथी और छठी गेंद पर छक्का लगाकर 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. स्टोक्स ने इस शॉट पर बाउंड्री पर उन्हें कैच करने की शानदार कोशिश की लेकिन टेलीविजन रीप्ले के बाद इसे छक्का दे दिया गया.
आर्चर ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए
वह हालांकि अगले ओवर में कार्तिक त्यागी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आर्चर को कैच थमा बैठे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (18) और एलेक्स कैरी (13) आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे. आर्चर ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिये. उनादकट ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो सफलता हासिल की. त्यागी और गोपाल को एक-एक विकेट मिला.