कोलकाता. बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या मामले में सीआइडी की टीम ने दो लोगों को किया गिरफ्तार किया है. इससे पहले उत्तरी 24 परगना जिले के टीटागढ़ में रविवार को भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के बाद से बंगाल की राजनीति गरमा गयी.सोमवार को भाजपा के एलान पर पूरा बैरकपुर इलाका बंद रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किये. दुकानें बंद रहीं. इस दौरान टीटागढ़, बैरकपुर, श्यामनगर, आमडांगा, भाटपाड़ा, नैहाटी, समेत कई जगहों पर भाजपा समर्थकों ने टायर जलाकर रास्ता जाम किया. कांकीनाड़ा में पानपुर मोड़ के पास सुबह भाजपा समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, जबकि टीटागढ़ में जमकर बमबाजी हुई. ईंट-पत्थर चले.अवरोध हटाने गयी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गयी. ईंट-पत्थर फेंके गये. पुलिस ने आंसू गैस दाग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया. गौरतलब है कि रविवार रात टीटागढ़ थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता और पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना को लेकर दिनभर बवाल चलता रहा.इस बीच, सोमवार को भाजपा महासचिव व पाटीज़् के प्रदेश मामलों के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय और सांसद अर्जुन सिंह, मनीष शुक्ला के घर पहुंचे. उन्होंने मनीष शुक्ला के परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की. वहीं दोपहर में दिवंगत नेता के शव के पोस्टमार्टम को लेकर एनआरएस कॉलेज एवं अस्पताल में भी जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंचे विजयवर्गीय व सांसद लॉकेट चटर्जी ने पोस्टमार्टम के समय भाजपा के प्रतिनिधि के उपस्थित रहने की मांग की. विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि मौत के 20 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है, जबकि उनकी पत्नी व बच्चे पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं.