■ *नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सोनबाद गांव के एक व्यक्ति के तथाकथित भूख से हुई मृत्यु के मामले पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खंडन किया।*
■ *जांचोपरांत दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी:-उपायुक्त,श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.)*
■ *अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय ने अधिकारियों संग मृतक के घर जाकर उनके परिजनों तथा ग्रामीणों से की बात, परिजनों ने बताया कि रात्रि में भी उन्होंने खाना खाया, नियमित शराब का करते थे सेवन, अब तक के जांच के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला भूख से मौत का प्रतीत नहीं होता*
आज दिनांक 30 सितंबर 2020 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जामताड़ा जिले के सभी प्रेस प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के सोनबाद गांव के महेंद्र सिंह (उम्र करीब 45 वर्ष) जिनकी मृत्यु की खबर समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनलों, पोर्टल न्यूज़ एवं सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर आदि पर संज्ञान में आने पर अनुमंडल पदाधिकारी को जांच करने हेतु निर्देश दिया।
उपायुक्त जामताड़ा के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय ने अधिकारियों संग मृतक के घर जाकर उनके परिजनों तथा ग्रामीणों से बातचीत कर जांचोंपरांत बताया कि मृतक महेंद्र सिंह नियमित रूप से शराब का सेवन करते थे। कल भी उन्होंने शराब का सेवन कर रखा था। घर आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से खाना मांगा उनकी पत्नी के द्वारा उन्हें खिचड़ी दिया गया। फिर उन्होंने चावल मांगी उसकी पत्नी के द्वारा उन्हें चावल बना कर खिलाया गया।
तत्पश्चात वह खाना खाकर सोने चले गए। शाम 6:00 बजे के करीब जब उसकी पत्नी ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और कुछ आवाज आ रही है। फिर वह घबराकर आसपास के लोगों को बुलायी तब लोगों ने पीछे का खिड़की तोड़ कर अंदर गये तो पाया कि स्वर्गीय श्री कपड़े में शौच कर दिए है एवं उनका सांस फूल रहा है। ऐसी स्थिति में उन्हें घर से बाहर लाया गया। कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई।
इस तरह से प्रथम दृष्टया उनकी मृत्यु भूख से नहीं हुई है।
प्रोटोकॉल के तहत शव का पोस्टमार्टम करने हेतु भेज दिया गया है साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर श्री माहेश्वरी प्रसाद यादव, सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य मौके पर उपस्थित थे।