वाशिंगटन. भारत के बाद अमेरिका ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है. जानकारी मिल रही है कि यह प्रतिबंध अमेरिका में 20 सितंबर से लागू होगा. बता दें कि अमेरिका ने टिकटॉक के साथ वीचैट के भी इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन किया था. साथ ही उन्होंने इस प्रतिबंध को अपने देश में लागू करने का इशारा भी दिया था.
इसके बाद आज अमेरिका कॉमर्स डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया है कि टिकटॉक और वीचैट अमेरिका में अब इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे. साथ ही यह प्रतिबंध 20 सितंबर से अमेरिका में लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि अमेरिका में टिकटॉक के 100 करोड़ यूजर हैं. ऐसे में भारत के बाद अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगना कंपनी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
भारत ने 29 जून को लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि भारत में टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर 29 जून को प्रतिबंध लगा दिया गया था. भारत सरकार ने कहा था कि चीनी ऐप्स के जरिए देशवासियों की निजी जानकारियां चुराई जा सकती है. इससे हमारे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसलिए इन ऐप्स को बैन करना आवश्यक हो गया है.