भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास में मंगलवार 15 सितम्बर को एक विवाहिता द्वारा अपने तीन बेटियों के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली गई. जिससे गांव खानसुरजापुर में शोक छा गया. घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी हुकुम सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. जिसके बाद चारों का शव कुएं से बाहर निकाला गया. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. वहीं, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
जानकारी अनुसार, खानसूरजापुर की रहने वाली महिला अपनी 6, 3 और 1 साल की बेटियों के साथ कुएं में कूद गई. इस दौरान आसपास मौजूद लोग चारों को बचाने पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही चारों की मौत हो गई. मृतकों में शारदा देवी (24), त्रिशा (6), अपूर्वा (3) और अविनाश (1) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि महिला घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत में बने कुएं पर पहुंची. जिसके बाद तीनों बच्चों के साथ छलांग लगा दी.
लोगों ने बताया कि शारदा की 2011 में गांव के रवि के साथ शादी हुई थी. रवि चेन्नई में रहकर काम करता है. वहीं, शारदा सास-ससुर के साथ गांव में ही रहती है. सुबह अचानक घर से निकली शारदा कुएं में क्यों कूदी इसकी किसी को जानकारी नहीं है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिहर पक्ष के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगा.