डे नाईट मैच का किया उद्घाटन
बेगूसराय से निशांत भारद्वाज की रिपोर्ट।।
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पासोपुर गांव में वीनस-पासोपुर क्रिकेट क्लब के द्वारा डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने किया। उक्त टूर्नामेंट का उदघाटन मैच जोकिया और हरदिया के टीम के बीच खेला गया। जिसमें हरदिया टीम ने टॉस जीत कर, जोकिया टीम को बल्लेवाजी करने के लिए आमंत्रण किया। जोकिया कि टीम ने निर्धारित 10 ओभर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 94 रन बना कर, हरदिया टीम को 95 रनों के लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदिया की टीम ने मैच को रोमांचक बनाते हुए निर्धारित 10 ओभर में 7 विकेट खोकर मात्र 83 रन ही बना पाई। जिसमें जोकिया की टीम ने 11 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अमीर कुमार को मिला, जो 30 रन बना कर 3 विकेट चटकाए। रोमांचक मैच से दर्शकों ने पूरा लुफ्त उठाया। मैच में निर्णायक की भूमिका धीरज कुमार विक्की कुमार व बजरंगी कुमार ने निभाया वहीं कॉमेंट्री में साकेत बलवीर शिवम एवं विशाल ने दर्शकों का दिल जीत लिया।