अजय शास्त्री/बेगूसराय 12 सितंबर 20
पुलिस की गुंडागर्दी कब थमेगी ?डीजीपी साहेब यह सवाल हम नही कर रहे ही बल्कि पब्लिक कर रही है । दरअसल मामला नगर थाना क्षेत्र के खातोपुर की है जहाँ एक पुलिस कर्मी की गुंडागर्दी का शिकार एक शख्स बना जब उसको एक पुलिस कर्मी ने पिट पिट कर घायल कर दिया । युवक का कसूर क्या था पता नही पर जब लोगो ने आरोपी पुलिसकर्मी को लोगो ने कई घंटे तक बंधक बना कर रखा । इस दौरान किसी तरह उसे पुलिस वाले उसे बचा कर ले गए, नही तो आक्रोशित लोग किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही आपके आदेश को टॉय टॉय फीस कर गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर देते है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेगूसराय के खतोपुर के समीप सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी को तेज गति से आ रही एक गाड़ी ने ठोकर मार दी । बताया जाता है की गाड़ी किसी प्रशासनिक अधिकारी थी । इसी बीच गाड़ी में बैठा एक एक पोलिसकर्मी उतरकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई करने लगा । इस दौरान बर्दी का धौस दिखाने वाले उस पोलिसकर्मी ने किसी एक नही सुनी और उक्त ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई करते रहे जब तक वो थक नही गया । इस दौरान गाड़ी में बैठे अधिकारी मूक दर्शक बने रहे । इसी बीच पोलिसकर्मी की गुंडागर्दी देख लोग जमा हो गए और जाम कर बवाल काटने लगे ।
।बाद में मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठे अधिकारी गाड़ी लेकर फरार हो गए । इस दौरान आक्रोशित लोगों ने उक्त पोलिसकर्मी को कई घंटे तक बंधक बना कर रखा । बाद में जिसे नगर थाना की पुलिस भीड़ से बचाकर उक्त पुलिस कर्मी को अपने साथ लेकर चलते बने।घायल ड्राइवर की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के बहादरपुर पंचायत के भगवानपुर वार्ड नंबर 3 के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में की गई है। कार ड्राइवर दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी ठीक करा कर