निजाम खान
*कोविड -19 के योध्दायों के साथ न करें भेदभाव , सकारात्मक माहौल करें प्रदान – उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा*
*कोरोना नहीं छुवा छूत की बीमारी, अंधविश्वास में पड़ना हो सकता है भारी…*
*कोरोना से बचने की दवा सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धुलाई…*
आज दिनांक -18.07.2020 को जामताड़ा जिला के समहारणालाय में स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एव्ं जिला परिषद ,अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बेसरा के द्वारा संयुक्त रूप से कोविड-19 से संबंधित भेदभाव को रोकने के लिए जिला स्तरीय कोविड डिग्निटी टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में एसीएमओ डॉ एस. के. मिश्रा के द्वारा स्टिगमा, बहिष्कार, और कोविड-19 को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति , मिथ और जागरूकता की कमी की वजह से कोरोना योद्धाओं के साथ हो रहे घटनाओं से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया गया।
डीआरडीए , निदेशक श्री रामवृक्ष महतो ने भी समाज में हो रहे सामूहिक बहिष्कार और मुहल्ले में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने , मकान मालिक द्वारा घर खाली करने जैसे अनेक तरह की बधाएँ कोविड- 19 कर्मी एव्ं मरीजों के साथ घटना के बारे में कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने में अपना योगदान दे रहे है। यह सहानीय कार्य है पर लोगों में भय, अंधविश्वास और जागरूकता की कमी की वजह से नकारात्मक स्थिति बन जाती है। उक्त विषय पर समाज में कोरोना योध्दायों को सकारात्मक माहौल मिल सके इस संबंध में परिचर्चा किया गया।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग ,डीपीएम के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोविड-19 में कार्य कर रहे पदाधिकारी, कर्मी, डॉक्टर और कोरोना से संक्रमित मरीजों के साथ हो बहिष्कार तथा भेदभाव का कारण बताया गया और covid-19 के संक्रमण के बारे में भी जानकारी दिया गया।
एसीएमओ ने कहा कि भेदभाव/बहिष्कार की समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी विभाग का सहयोग एवं समन्वय की जरूरत है। इस समस्या को दूर करने में समाज कल्याण विभाग, सूचना एव्ं जनसंपर्क विभाग, नगर परिषद एव्ं बदलाव फाउंडेशन अपना अहम योगदान देंगे। इस कार्य को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर एएनएम, सहिया , सेविका एवं सहिया साथी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उप विकास आयुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया को विभिन्न माध्यम से प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक करने और कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होनी की कहानी वीडियो के मध्यम से लोगों तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने लोगों को सकारात्मक दृष्टि की ओर रुख करने के लिए सकारात्मक चीजों को उजागर करने ,जागरूकता फैलाने, जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही नगर परिषद, अध्यक्ष को अनुरोध किया गया कि हटिया जैसे स्थलों को चिन्हित कर माईकिंग के माध्यम लोगों को जागरूक करें।
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार ,डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो , उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, सिविल सर्जन श्रीमती आशा एक्का, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ,जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, एसीएमओ डॉ एस के मिश्रा, डॉ अजीत कुमार दुबे , संबंधित पदाधिकारी एव्ं कर्मी उपस्थित थे।